Tag Archives: ne kiya

भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन ,कई बिंदुओं पर हुई चर्चा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जात पात ऊंच-नीच छोटे बड़े आदि सभी व्यवसायियों के हित को ध्यान में रखकर समर्पण भाव से काम करने को समर्पित संस्था भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्थानीय चुनिहारी टोला स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर संस्था की ओर से व्यवसाई समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी वर्ग के श्याम सुंदर शर्मा गौड़ सत्यनारायण शर्मा प्रीति पांडे प्रभु शर्मा एवं संजय साह को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा ने संस्था के उद्देश्य और लक्ष्य की प्रस्तुति देते हुए जून माह से संस्था द्वारा पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण कर नशा मुक्ति जागरण अभियान के तहत नुक्कड़ […]

आईपीएस विकास वैभव ने किया लेट्स इंस्पायर बिहार के कार्यक्रम का उद्घाटन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

श्री रावतमल नोपनी छात्रावास परवत्ती मेंआर्थिक रूप से कमजोर व मेघावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ संकल्प 40 कार्यक्रम निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,श्री रावतमल नोपानी छात्रावास, भागलपुर वेलफेयर सोसाइटी ,टेक्नोपॉइंट एवं लेट्स इंस्पायरर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प 40 कार्यक्रम का आयोजन नोपानी छात्रावास में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी सह विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार के आईपीएस विकास वैभव थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। आईपीएस विकास वैभव के साथ रामगोपाल पोद्दार, गिरधारी केजरीवाल, बंटी यादव, मोंटी जोशी, शिव शंकर सिंह पारिजात, अंशु कुमार सिंह, डॉ चंद्रशेखर , संजय झा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए […]

जीवन जागृति सोसायटी ने किया बिहार विधान परिषद में आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पूरे बिहार से करीब 100 लोगों को किया जाएगा सम्मानित निभाष मोदी,भागलपुर ।भागलपुर, बिहार में पहली बार फरिश्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो किसी भी सड़क दुर्घटना, जल दुर्घटना, आगजनी, कोरोना आदि दुर्घटनाओं में दूसरे की मदद किए हैं।जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा बिहार विधान परिषद पटना में आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह मे बिहार के हर कोने से तकरीबन एक सौ लोगों को आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में जीवन जागृति सोसायटी के अलावे समाजसेवी, शिक्षाविद, राजनेताओं ने भी शिरकत किया ।बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान ऐसे लोगों को दिया गया है जो किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने के बाद निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता […]

राजेंद्र कॉलोनी में शिव शिष्यों ने किया बैठक का आयोजन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में शिव शिष्यों ने एक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की है. मौके पर शिव गुरु कार्य की गति में तेजी लाने का निर्णय सभी शिव शिष्यों ने समूह स्वर में लिया. मौके पर शिव शिष्य परिवार के जिला संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा कि सामाजिक के विसंगतियों के इस दौर में श्रद्धा भाव से शिव शिष्यता को हासिल करना ही किसी भी मानव का परम लक्ष्य है. ऐसी स्थिति में शिव शिष्य परिवार का दायित्व है कि वे कालखंड के प्रथम शिव शिष्य स्वामी हरींद्रानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव शिष्य मौजूद थे. DESK 04 B

रंगरा बीईओ ने किया निजी विद्यालय का औचक निरीक्षण||GS NEWS

कुरसेलानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का सोमवार को रंगरा बीईओ कुमारी निर्मला एवं साधनसेवी मुकेश मंडल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य विश्वास झा ने अंगवस्त्र, माला, तैलीय चित्र एवं निदेशक शिखा कुमारी ने पाग पहनकर सम्मानित किया। वहीं बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी कागजातों का अवलोकन किया। वहीं बीईओ कुमारी निर्मला ने सरकारी प्रस्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग को भेजा। इधर साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि बिना मंथली फीस एवं एडमिशन फीस लिए सभी बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना बहुत ही कठिन कार्य है और ऐसा प्रयास अपने आप में ही अनूठा छाप छोड़ रहा है। रंगरा प्रखंड में एकमात्र ही ये ऐसा विद्यालय देखने को मिला जो कि […]

नवगछिया पुलिस ने सौंदर्यीकरण को लेकर थाना प्रभारी को किया पृस्कृत || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस सुशांत कुमार सरोज ने थाना के सौदर्यीकरण को लेकर रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां को एक हजार रूपये का पुरस्कार दिया। सोमवार एसपी ने रंगरा ओपी का निरीक्षण किया। थाना की साफ सफाई व सौदर्यीकरण को लेकर रंगरा ओपी प्रभारी को एक हजार रूपये का आवार्ड दिया गया। जामादार ललन झा को पांच सौ रूपया, थाना के सभी चौकीदार को एक एक सौ रूपये का पुरस्कार दिया गया। थाना में निरीक्षण के दौरान कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए। कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा। गिरफ्तारी पंजी, वारंटी पंजी, प्राथमिकी, रनिग रजिस्ट्रर की जांच किया गया। थाना में पंजी का रख रखाव काफी बेहतर था। DESK 04 B