February 17, 2022
गोपालपुर पुलिस ने अपहृत युवती को मकंदपुर चौक से किया बरामद|| GS NEWS
अपराधगोपालपुरनवगछियाDESK 04 Bगोपालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मकंदपुर चौक से अपहृत युवती नंदना कुमारी को बरामद कर किया हैं। इस मामले में आरोपित रतनगंज निवासी लालू कुमार को गिरफ्तार किया। वही नशे की हालत में पकरा टोला आजमाबाद से कुर्सेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी घुटर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा। DESK 04 B