Tag Archives: new session

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

उपलब्धिखेल कूदखेल खिलाड़ीबिहारभागलपुरशिक्षाBarun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]