Tag Archives: NH

नवगछिया-भागलपुर NH बनेगा फोरलेन, प्रस्ताव भेजा जाएग  मंत्रालय GS  NEWS

NH 31भागलपुरDESK 1020

नवगछिया-भागलपुर एनएच चार लेन (फोरलेन) का बनेगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मोर्थ से मंजूरी मिलते ही डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इधर, मोर्थ के महानिदेशक ने दोगच्छी से अकबरनगर के बीच सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सड़क की दरार व सामग्री की जांच करने का एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिया। विदित हो कि इससे पहले भी इस सड़क के रखरखाव का प्रस्ताव चार बार भेजा गया लेकिन मामला राज्य और केंद्र के बीच फंसा रह गया। 2020 में ही नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर तक 10 किलोमीटर सड़क (एनएच 131बी) राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो चुकी है। अब मोर्थ ने इसके अप्रोच रोड को […]

पूर्णिया के एनएच 57 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो और कार को रौंदा, दो की घटना स्थल पर ही गयी जान||GS NEWS

बिहारसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

पूर्णिया जिले के एनएच 57 झरना पुल के पास मंगलवार को ट्रक ने ऑटो और कार को रौंद दिया। इससे ऑटो और कार के परखचे उड़ गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग मदद के लिए जब तक पहुंचते तब तक कार और ऑटो चालक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कसबा थाना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कार सवार की पहचान हिमांशु राज चौधरी (24 वर्ष) पिता प्रदीप चौधरी पता अररिया जिला के रानीगंज के रूप में की गई है। वहीं दूसरे मृतक ऑटो चालक की पहचान विकास कुमार यादव (23 वर्ष) पिता तिर्थानंद यादव पता […]

NH 80 मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लाइन रोड पर जमीन मालिकों ने लगाया रोक|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर पीरपैंती प्रखण्ड के महेशराम मौजा अंतर्गत NH 80 मुंगेर-मिर्जाचौकी रोड पर जमीन मालिको ने काम पर रोक लगा दिया है। जमीन मालिको का कहना है की रजिस्टर 2 में हमारे नाम से जमीन है। लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण हमारे पिता जो मृत है उनके नाम से पर्चा निर्गत कर दिया गया है और बिना जमीन की राशी भुगतान किये जबरन विभाग द्वारा हमारी जमीन जब्त कर रहे है उनलोगों का कहना था कि अंचल पदाधिकारी पीरपैंती एवं विभाग के लापरवाही के कारण मृत व्यक्ति के नाम से पर्चा निर्गत कर दिया गया है। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी पीरपैती ने बताया कि ये मामला हमारे क्षेत्र का नही है। फोरलेन रोड मे काम कराने आये रोड रिजनल पदाधिकारी […]