June 20, 2022
एनएच 106 की आधारशिला पीएम मोदी ने 21सितंबर 20को रखी थी,तेजी से चल रहा हैं पुल और सड़क निर्माण का कार्य ||GS NEWS
बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर- बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक निर्माण की आधारशिला 21 सितंबर 20 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी।विश्व बैंक ने 136 किमी लंबे वीरपुर-बिहपुर एनएच-106 के निर्माण का खर्चा 2002 में उठाया था. वीरपुर से फुलौत तक सड़क निर्माण कराने के बाद विश्व बैंक ने अपना हाथ खींच लिया. इस कारण 30 किमी (मिसिंग लिंक बिहपुर से फूलोत ) तक सड़क व पुल निर्माण कार्य रूक गया था.लेकिन एनएच व एनएचआइ को काम मिलने के बाद मुंबई की एफकॉनस कंपनी द्वारा 996करोड़ की लागत बहुत ही तेजी से पुल और सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं।बिहपुर से फूलोत तक कुल 141 पाये का निर्माण हो रहा हैं.अभी 44पाये पर काम चल रहा […]