Tag Archives: NH 106

एनएच 106 की आधारशिला पीएम मोदी ने 21सितंबर 20को रखी थी,तेजी से चल रहा हैं पुल और सड़क निर्माण का कार्य ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक निर्माण की  आधारशिला  21 सितंबर 20 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी।विश्व बैंक ने 136 किमी लंबे वीरपुर-बिहपुर एनएच-106 के निर्माण का खर्चा 2002 में उठाया था. वीरपुर से फुलौत तक सड़क निर्माण कराने के बाद विश्व बैंक ने अपना हाथ खींच लिया. इस कारण 30 किमी (मिसिंग लिंक बिहपुर से फूलोत ) तक सड़क व पुल निर्माण कार्य रूक गया था.लेकिन एनएच व एनएचआइ को काम मिलने के बाद मुंबई की एफकॉनस कंपनी द्वारा 996करोड़ की लागत बहुत ही तेजी से पुल और सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं।बिहपुर से फूलोत तक कुल 141 पाये का निर्माण हो रहा हैं.अभी 44पाये पर काम चल रहा […]

बिहपुर : एनएच 106 सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने पर पहल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर- शुक्रवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट से एनएच 31 तक एनएच 106 सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर झुग्गी एवं झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों को सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पहल प्रारंभ कर दी गई । अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने बताया की अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया गया हैं अगर वो तय समय सीमा में सड़क को अतिक्रमण मुक्त नही करेंगे तो बलपूर्वक झोपड़ी को हटा दिया जाएगा । झोपड़ी हटाने में खर्च भी इन्ही लोगों से वसूला जाएगा ।ज्ञात हो की हरिओ पंचायत के महादलित गांव गोविंदपुर के कोसी में समा जाने के बाद गांव के लोग के सड़क एवं बांध किनारे रह रहे हैं । एनएच 106 सड़क किनारे […]