March 27, 2025
गरीब परिवार की बेटी निधि कुमारी ने नवोदय परीक्षा में पाई सफलता, गोसाईं गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS
उपलब्धिगोपालपुरगोसाईगावBarun Kumar Babulगोसाईंगाँव (भागलपुर)। आर्थिक तंगी भी निधि कुमारी के हौसले को नहीं डिगा सकी। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर अपने गांव, विद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया है। निधि के माता-पिता पुष्पा कुमारी और मुन्ना यादव हैं, जबकि उनके दादा स्वर्गीय हियालाल यादव थे। निधि गोसाईंगाँव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्रा है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और परिजनों में खुशी का माहौल है। लोगों ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Barun Kumar Babul