Tag Archives: Nift ke

Noimg

निफ्ट के 32 छात्र-छात्राओं का दल मंजूषा पेंटिंग के रिसर्च के लिए पहुँचा नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सती बिहुला के मायके नवगछिया में शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों से निफ्ट के 32 छात्र-छात्राओं का एक दल, दो प्रोफेसरों के साथ मंजूषा पेंटिंग के रिसर्च के लिए पहुंचा। सबसे पहले उन्होंने महदतपुर और तेतरी गांव में मंजूषा कलाकारों से भेंट की। इसके बाद वे नवगछिया बाजार स्थित बिहुला विषहरी मंदिर पहुँचे, जहां करीब बीस मंजूषा कलाकारों से मंजूषा कला की बारीकियों का अध्ययन किया। इसके अलावा उन्होंने मंजूषा की मूल नायिका बिहुला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की और मंजूषा के तीन रंगों व बॉर्डर की विशेषताओं से अवगत हुए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के इस दल का स्वागत मंजूषा कला से जुड़े मुकेश राणा ने किया। मुकेश ने कहा कि मंजूषा पेंटिंग […]

Noimg

निफ्ट के छात्र नवगछिया में मिलेंगें मंजूषा कलाकारों से ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के 32 छात्रों का एक दल, जो पिछले कई दिनों से मंजूषा पेंटिंग पर रिसर्च के लिए भागलपुर पहुंचा है, शुक्रवार और शनिवार को नवगछिया अनुमंडल के मंजूषा कलाकारों से मिलेगा और मंजूषा कला की बारीकियों से रूबरू होगा। इसके अलावा, यह दल मंजूषा पेंटिंग की कहानी में नवगछिया से जुड़ी अवशेष स्थलों का भ्रमण करेगा और इसकी जानकारी हासिल करेगा। निफ्ट के छात्रों का यह दल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वस्त्र मंत्रालय की देखरेख में फील्ड विजिट के लिए भागलपुर आया हुआ है। मंजूषा कला से जुड़े मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया के मंजूषा कलाकारों में निफ्ट के छात्रों के आगमन को लेकर काफी उत्साह है। DESK 04 B