August 4, 2022
निगरानी की टीम ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर को अररिया से रंगे हाथों घूस लेते किया गिरफ्तार || GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अररिया में एक आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया गया था। इस आरसीसी पुलिया को तैयार करने में 31लाख रूपए की बजट थी ,जिसमें इंजिनियर को काम करने के एवज में 15 लाख रूपये पेमेंट कर दिया जा चुका था, बकाया 16 लाख रूपये पेमेंट की बात को लेकर उसने अपना कमीशन दो परसेंट मांगा, इसी दरमियान पैसा लेन देन के क्रम में निगरानी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर हेमचंद्र लाल कर को. उसके आवास से 62 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया जबकि कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रूपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।यह दोनों लोग ठेकेदार श्याम कुमार वर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण […]