Tag Archives: niji

निजी क्लीनिक में जच्चा बच्चा की मौत  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

हरनाथचक के एक मकान में संचालित नर्सिंग होम में घटी घटना 24 घंटे तक प्रसव पीड़ा के बाद तड़पकर महिला नें तोड़ा दम अस्पताल के नर्सिंग होम के बोर्ड में कई चिकित्सक के साथ उपाधीक्षक का भी नाम नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना के हरनाथचक, मदन अहिल्या कॉलेज के सामने श्रीकांत साह के मकान में संचालित एक निजी क्लिनिक में जच्चा बच्चा के मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. मृतक महिला खरीक थाना के रामगढ़ निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी सुनैना देवी है. इस संबंध में पति ने जानकारी देते हुए बताया कि डिलीवरी का समय नजदीक आने पर पत्नी मायके रंगरा थाना के झल्लुदास टोला तीनटंगा दियारा चली गई थी. मायके में सुनैना को गुरुवार को ही प्रसव […]

निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर आरोप लगाकर दिया थाने में आवेदन, कार्रवाई की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर खगड़िया जिले के चकप्रयाग निवासी अंकित कुमार ने संगीन आरोप लगाते हुए थाना में सोमवार को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। बताया गया कि उनके एक महिला परिजन की तबियत खराब होने पर बीते वर्ष सितंबर माह में बिहपुर के मां उर्मिला क्लीनिक लेकर गए।यहां क्लीनिक के संचालक डा.राजेश कुमार के द्वारा ईलाज के साथ-साथ बंध्याकरण कर आपरेशन कराने की बात कही।जिसके लिए 40हजार रूपया जमा करने को कहा गया।क्लीनिक में ही अल्ट्रासाउंड जाँच आदि की सभी प्रकिया मरीज का किया गया।जिसका पर्ची मरीज के पास है ।ईलाज व बंध्याकरण आपरेशन होने के बाद उक्त महिला का पुन: बीते 27 फरवरी तबियत खराब हो गई।उक्त मरीज का […]

Noimg

निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में रविवार की देर शाम लगी आग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

खरीक के तुलसीपुर गांव स्थित एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में रविवार की देर आग लग गयी जिससे पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया. मामले को लेकर कंस्ट्रक्शन के निदेशक तुलसीपुर निवासी आशीष कुमार ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि रविवार की देर रात दीवाली के अवसर पर अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना करने के बाद 09:45 बजे कार्यालय को बंद कर गाँव स्थित ही अपना घर चला गया.घर में पूजा करने के बाद करीब 10:30 बजे जब पुनः कार्यलय पहुँचा तो देखा कि कार्यलय के कमरे से आग की लपटें उठ रही है.आग की लपटों को देख हल्ला किया तो, आसपास के लोग आए.काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. […]

रंगरा बीईओ ने किया निजी विद्यालय का औचक निरीक्षण||GS NEWS

कुरसेलानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का सोमवार को रंगरा बीईओ कुमारी निर्मला एवं साधनसेवी मुकेश मंडल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य विश्वास झा ने अंगवस्त्र, माला, तैलीय चित्र एवं निदेशक शिखा कुमारी ने पाग पहनकर सम्मानित किया। वहीं बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी कागजातों का अवलोकन किया। वहीं बीईओ कुमारी निर्मला ने सरकारी प्रस्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग को भेजा। इधर साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि बिना मंथली फीस एवं एडमिशन फीस लिए सभी बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना बहुत ही कठिन कार्य है और ऐसा प्रयास अपने आप में ही अनूठा छाप छोड़ रहा है। रंगरा प्रखंड में एकमात्र ही ये ऐसा विद्यालय देखने को मिला जो कि […]