Tag Archives: Niji jalkar

Noimg

निजी जलकर से बांस, जाल, खूटा को प्रमुख मोती यादव द्वारा उखाड़ने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना मदरौनी के मुक्ति सिंह ने निजी जलकर से बांस, जाल, खूटा को प्रमुख मोती यादव, उसके भाई सुमित यादव, मनोज सहनी पर ले जाने का आरोप लगाया है. मुक्तिनाथ सिंह ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया है. बताया कि तीनों आरोपित कुमादपुर स्थित मेरे जलकर पर आए. जल कर से जाल जंघा, बांस उखाड़ कर लेकर चले गये. जाते-जाते धमकी देते हुए कहा कि मछली का शिकार जबरन करूंगा. तुमकों जो करना है करो. मुझे इस पोखर में शिकार करने से कोई रोक नहीं सकता. अगर रोकने की काेशिश की, तो जान से मार दूंगा. कुमादपुर पोखर में दो बार घटना घट चुकी है. हम सभी गरीब मछुआरा है. मेरा जन्मजात पेशा यही […]