Tag Archives: Nijikaran ke

Noimg

निजीकरण के जरिए बहुजनों को गरीबी-बदहाली में धकेला जा रहा है ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के बैनर तले नवगछिया के आनंद निलय भवन में बहुजन संसद आयोजित हुआ. इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ सुभाष चन्द्र ने कहा कि देश के प्राकृतिक संसाधनों और सरकारी संपत्तियों-रेल, सेल, बैंक, बीमा, हवाई अड्डे-सड़क सहित सार्वजनिक क्षेत्रों को कॉरपोरेटों के हवाले करने और शिक्षा-स्वास्थ्य के निजीकरण के जरिए बहुजनों को गरीबी-बदहाली में धकेला जा रहा है. महंगाई – बेरोजगारी की ज्यादा मार भी बहुजनों पर ही पड़ती है. नरेन्द्र मोदी सरकार घोर बहुजन विरोधी है. दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.₹ सिद्धार्थ रामू ने कहा कि जो भाजपा के साथ हैं. वे महात्मा फुले – डॉ अंबेडकर के साथ नहीं हो सकते. बहुजन विचारधारा,बहुजन एजेंडा और बहुजन […]