Tag Archives: Nikesh hatyakand aaropit ne

Noimg

निकेश हत्याकांड : आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुखिया के देवर निकेश के गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी सूरज यादव हैं. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञातव्य हो कि बनिया बैसी पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी के देवर निकेश यादव को भवानीपुर चौक के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. हत्या की घटना को अंजाम 22 दिसंबर को दिया गया था. इस संबंध में रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल ने बताया कि सूरज कुमार इस मामले में अनामज आरोपित था. पुलिस अनुसंधान में सूरज का नाम सामने आया था. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए ताबरतोड़ […]