Tag Archives: Nil gaiyon ke

नीलगायों के आतंक से मुक्ति को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

बिहपुर : बुधवार को बिहपुर प्रखंड के बभनगामा और अमरपुर के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल वन प्रमंडल पदाधिकारी स्वेता कुमारी से मिला, ताकि नीलगायों के आतंक से मुक्ति पाई जा सके। इस प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य किसान सभा के जिला संयोजक निरंजन चौधरी के नेतृत्व में बभनगामा और अमरपुर के किसान राजीव सनगही, मनहर चौधरी, महेश चौधरी, निवेदन चौधरी, हर्ष चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, मुस्ताक आलम और अजय मिश्रा शामिल थे। किसानों ने बताया कि नीलगायों के कारण उनके फसल क्षेत्र में भारी तबाही हो रही है। खेती का रकबा लगभग 600-700 एकड़ है, और उन्हें दो से तीन बार बुआई करनी पड़ी है। आम, लीची और महोगनी के पौधों को नष्ट कर दिया है, और 80-100 के नीलगायों का झुंड […]