December 18, 2024
निपुण भारत मिशन के तहत मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक में पीयर लर्निंग कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबैठकभागलपुररंगरा चौकDESK 04 Bनवगछिया : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक में प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग के परिपेक्ष्य में निरंतर वर्ग संचालन किया जा रहा है। हाल ही में, सप्ताहिक बैठक वर्ग 3, 4 और 5 के बच्चों के साथ आयोजित की गई। इन्वॉल्व फाउंडेशन के दिशा-निर्देशों के तहत यह बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती है, साथ ही मासिक बैठक भी समय पर संपन्न की जाती है। इस सप्ताहिक बैठक में टीम लीडर ब्रजेश कुमार, निखिल कुमार, आरती कुमारी, रोशन कुमार, रुदल कुमार, शिवानी कुमारी, शिवम कुमार, बाबूलाल, निधि कुमारी, राधिका नंदन सरस्वती, संजना कुमारी, अनुज कुमार, पलक कुमारी, चांदनी कुमारी, शालू कुमारी, पिंकु कुमार, रवि […]