Tag Archives: Niwartman mukhy

Noimg

निवर्तमान मुख्य प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के घर से सटे घर में गोलियों सहित रायफल और लाखों की हुई बड़ी चोरी || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,नवगछिया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित रुंगटा सत्संग भवन रोड़ स्थित नवगछिया नगर के प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी सह मारवाड़ी विवाह भवन के अध्यक्ष पवन कुमार चिरानिया के घर के आलमीरा में रखी गोलियों सहित थ्री फिफ्टीन की एक रायफल और दूसरे कमरे की आलमीरा में रखे लाखों रुपये चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के पीड़ित पवन कुमार चिरानिया ने बताया कि वे परिवार के सदस्यों सहित बच्चे को सिलीगुड़ी स्थित स्कूल में छोड़ने 2 नवंबर की सुबह 8 बजे निकले थे। वहां से 3 नवंबर की रात करीब 11 बजे वापस जब घर लौटे तो दोनों कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त पाया। साथ ही आलमीरा का सामान भी तितर बितर फैला देखा। वहीं आलमीरा […]