Tag Archives: noniya Patti mein hurdang

Noimg

नोनिया पट्टी वार्ड 26 में हुड़दंग रोकनें के लिए नवगछिया एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया नगर परिषद के कुम्हार पट्टी और नोनिया पट्टी, वार्ड नंबर 26 में खुलेआम शराब और स्मैक की बिक्री की समस्या के चलते स्थानीय निवासियों ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की तैनाती की अपील की है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नोनिया पट्टी में कुछ असामाजिक तत्व प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शराब और स्मैक का सेवन कर हंगामा, गाली-गलौज, छिनतई और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस कारण मोहल्ले के आमजन काफी परेशान हैं और लड़कियों को भी संध्या के बाद बाहर निकलने में डर लगता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये असामाजिक तत्व कई बार पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर चुके हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ जाता […]