Tag Archives: Nritya vatika

नृत्य नाटिका के साथ 201 महिलाओं नें किया श्याम बाबा का अखंड पाठ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का हुआ आगाज नए साल पर श्याम के भजनों मैं डूबे रहते हैं नवगछिया नगर वासी नवगछिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम महोत्सव का 35वाँ आयोजन बाल भारती (पोस्ट ऑफिस रोड) नवगछिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार टैंट नवगछिया के इम्तियाज एवं बंगाल के कारीगरों के द्वारा सजाए गए विशाल एवं आकर्षक पंडालों मे बाबा का भव्य दरवार फुलो से सजाया गया। पंडीत मुन्ना शर्मा और पंडीत अमर शर्मा के द्वारा बाबा कि ज्योत जलाई गई। पूजा-अर्चना करने के बाद अखंड पाठ वाचक विशाल शर्मा व हेमंत शर्मा (कोलकता) एवं नृत्य नाटिका (कोलकता) के साथ 201 महिलाओं द्वारा बाबा का अखंड पाठ किया गया जिसमे श्याम कि जीवनी को दर्शाया […]