March 7, 2025
न्यायालय में मामला लंबित रहने के बावजूद मुखिया व अंचलाधिकारी की मिलीभगत से एक पक्षीय निर्णय ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025जेसीबी से मकान तोड़ा एवं जमीन पर लगे फसल को किया बर्वाद पीड़ित ने एसडीओ से लगाया न्याय की गुहार नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर अलालपुर निवासी वयोवृद्ध कृष्णदेव मंडल पिता स्व भुजंगी मंडल ने नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह को आवेंदन देकर ऊचित न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया में प्रसंग विविध अपीलवाद संख्या- 06/2024 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में मामला लंबित रहने के बावजूद विवादित स्थल पर मकान एवं जमीन पर लगे फसल को जेसीबी से तोड़कर पूरी तरह बर्वाद कर दिया। आरोप है कि मुखिया एवं अचंलाधिकारी की मिलीभगत से विवादित जमीन अंचल खरीक, राघोपुर मौजा, खाता सीएस 166, खेसरा सीएस 112 रकवा 50 डीसमल, अनुसुची, खाता […]