Tag Archives: Off india ki

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नवगछिया शाखा में दो दिनों से लिंक फेल होने से खाताधारक हो रहे परेशान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगातार दो दिनों से लिंक फेल रहने के कारण खाताधारियों को जमा -निकासी, बैंक ड्राफ्ट सहित अन्य बैंकिंग सेवाओं को लिये घोर परेशानी का सामना करना पड रहा है. बैंक परिसर में मौजूद महिला खाताधारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त्त पर बताया कि दो -दिन से लगातार ग्यारह बजे बैंक रुपया निकासी हेतु किराया लगा कर आते हैं और तीन बजे दिन के निराश होकर घर चले जाने को मजबूर हैं. बैंक प्रबंधन का कहना है कि लिंक नहीं रहने के कारण हमलोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. DESK 04