January 5, 2025
पड़ोस के दरवाजे पर खड़ी जलावन (बलरी) लदा जुगाड़ वाहन मकनपुर चौक से बरामद ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bमामले को लेकर झंडापुर थाना में दिया आवेंदन, एक नामजद नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर नन्हकार गांव में शुक्रवार रात पड़ोस के दरवाजे पर खड़ी एक जुगाड़ वाहन जलावन (बलरी), लोड अज्ञात चोर ने गायब कर दिया। मामले को लेकर जयरामपुर नन्हकार निवासी जुगाड़ वाहन चालक मो दाऊद पिता मो ओराय ने बताया कि लगबग 15 क्विंटल जलावन लदा जुगाड़ गाड़ी पड़ोस के मो हकरू पिता मो अतीम के दरवाजे पर खड़ा किए थे। सुबह देखा तो जुगाड़ गाड़ी गायब था। सुबह 10 बजे के करीब नवगछिया मकंदपुर चौक एनएच 31 किनारे जुगाड़ गाड़ी खाली मिला। बताया जा है कि चोर ने बलरी बेचकर जुगाड़ वाहन को सड़क किनारे लाकर खड़ा कर दिया। मामले को लेकर जुगाड़ चालक मो […]