Tag Archives: pahli bar Bhagalpur pahunch Rahe Shree shree RaviShankar Ji

उज्जवल बिहार महासत्संग के मौके पर पहली बार भागलपुर पहुंचे श्री श्री रविशंकर || GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

भागलपुर की धरती तपस्वियों और मुनियों की रही है, शक्ति, युक्ति, भक्ति और मुक्ति से ही जीवन सफल होगा: श्री श्री रविशंकर भागलपुर : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर रविवार को सेंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित उज्जवल बिहार महासत्संग के अवसर पर भागलपुर पहुंचे। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु उन्हें सुनने और दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, ‘गुरुदेव की जय जयकार’ के उद्घोष होने लगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को ध्यान योग कराया गया। साथ ही, सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं में उत्साह भरते हुए उन्होंने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से खुश रहने के संकल्प के […]