Tag Archives: Paiks adhyaksh

Noimg

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दर्ज कराया गया। भवानीपुर से मुकेश कुमार यादव और बनिया बैसी से प्रमिला देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। इसके अलावा, भवानीपुर से केदार यादव, बनिया बैसी से भिक्की कुमार यादव और टिनतांगा उत्तरी दियारा से राम लगन साह ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। सदस्य पद के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों से नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। भवानीपुर से प्रेम कुमार यादव, सिंटू यादव, सुनील यादव, कल्पना देवी, प्रियंका कुमारी, बनिया बैसी से रघुनंदन यादव, जैकी कुमार, उषा देवी, मल्लिका देवी, सदानंद पासवान और मनीषा कुमारी ने सदस्य पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। DESK 04 B

Noimg

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकरण, 16 लोगों ने कटाया एनआरसी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया रंगरा प्रखंड के भवानीपुर और बनिया बैसी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकरण कराया है। भवानीपुर से केदार यादव और बनिया बैसी से भिक्की कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अलावा, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवारों ने एनआरसी कटवाया, जिनमें भवानीपुर से केदार यादव, बनिया बैसी से भिक्की कुमार यादव, प्रमिला देवी, भवानीपुर से अशोक यादव, और टिनतांगा उत्तरी दियारा से राम लगन साह शामिल हैं। वहीं, सदस्य पद के लिए भवानीपुर से प्रेम कुमार यादव, सिंटू यादव, सुनील यादव, कल्पना देवी, प्रियंका कुमारी, और बनिया बैसी से रघुनंदन यादव, जैकी कुमार, उषा देवी, मल्लिका देवी, सदानंद पासवान, मनीषा कुमारी ने एनआरसी कटवाया है। […]