April 4, 2025
पैसा गबन मामलें में आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया । 03 सितंबर 2024 को वादी परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी रामगोपाल भगत पिता स्व रामावतार भगत के लिखित आवेदन के आधार पर मकई बिक्री का पैसा गबन करने एवं धमकी देने के आरोप में परबत्ता थाना कांड संख्या 156/24 धारा- 409/420/ 506/34 भादवि के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बुधवार को घटना में संलिप्त आरोपी परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी टुनटुन भगत उर्फ रंजन पिता अमरनाथ भगत को गिरफ्तार किया गया । DESK2025