Tag Archives: Panch kundiya

पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, अयोध्या और उज्जैन से आये विद्वानों ने सुनाई दिव्य कथाएँ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर के रायपुर गांव में भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा स्थापना के लिए आयोजित पंच कुंडीय नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन अयोध्या से आये कथा व्यास रामकिंकर दास जी महाराज ने राम नाम की महिमा का वर्णन किया और अजामिल के प्रसंग को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा। उज्जैन से आयीं कथावाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर ने भगवान श्रीकृष्ण की विशेषताओं का बखान करते हुए रामचरितमानस में जटायु मिलन और राम संवाद की कथा सुनाई। भगवान श्रीराम के गोद में जटायु की मृत्यु की कथा को सुनकर श्रद्धालु भावुक हो गए। ग्रामीण प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि रात्रि के समय वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान की जीवंत छवि रासलीला के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। […]