March 21, 2025
पानी के विवाद में बहा खून, रिश्ता भाई का लेकिन निकले खून के प्यासे ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : वर्षों पुराना जमीन विवाद आज नल से जल भरने के विवाद में इस कदर तब्दील हुआ कि दो सगा भाई आपस में खून के प्यासे हो गए दोनों ने एक दूसरे पर गोली चलाई एक की दुःखद मौत हो गयी वहीं दूसरा ज़िन्दगी मौत से जूझ रहा है। दोनों युवक गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं। घटना में मृतक की मां मीणा देवी के हाथ मे गोली लगी है। मामला नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में 7 बजे सुबह घटित हुई है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई विश्वजीत नल पर पानी भर रहा था तभी बड़ा भाई जयजीत वहाँ पहुँचा तो दोनों में विवाद हो गया। इतने में जयजीत ने […]