Tag Archives: Panthi puja

Noimg

पंथी पूजा में विराट बाबा ने धधकते अग्नि में शीर्षासन और खौलते दुग्ध से किया स्नान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोही कहलगांव ( भागलपुर)। अनुमंडल स्थित पीरपैंती के कमलचक गांव के पंथी पूजा में मुख्य पुजारी विराट बाबा ने धधकते अग्नि में शीर्षासन व खौलते दुग्ध से स्नान किए। बताया गया कि यदुवंशी समाज का यह पूजा अर्चना आदि काल से हो रहा है। इस आस्था के सैलाब में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इसके पूर्व भव्य कलशयात्रा सोमवार को निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ पंथी विराट बाबा के पूजा कार्यक्रम को लेकर उत्सुक रहें।गांव के लोगों ने बताया की इस पूजा को लेकर गांव के लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं। वहीं पंथी विराट बाबा ने बताया कि यह पूजा के माध्यम से लोगों […]