Tag Archives: parbatta thana

Noimg

अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

अपराधगोपालपुरघटनानवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया : परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 के तहत, एक गांव से 5 जुलाई को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले के पांचवें दिन भी पुलिस खाली हाथ है। 7 जुलाई को अपहृता के पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया, जिसमें राघोपुर बहतरा निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध मंडल और प्रीति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अपहृता के माता-पिता और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के लिए सभी व्याकुल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है और केस नहीं उठाने पर अपहृता की हत्या करने की धमकी दी […]

Noimg

नवगछिया पुलिस की कार्रवाई: दहेज हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधदहेजनवगछियापरबत्ताभागलपुरAMBA0

नवगछिया: विगत 4 जुलाई की संध्या करीब 5 बजे परबत्ता थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जपतैली स्थित एक गर्भवती महिला की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गई है। सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा। कांड में संलिप्त अभियुक्त अजूबा कुमार, पिता शशि राय, को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 110/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। AMBA