February 24, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सफलता को लेकर नवगछिया संगठन में उत्साह ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को भागलपुर में आयोजित होने वाली जनसभा की सफलता के लिए नवगछिया संगठन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। रविवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया ने पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनसभा की तैयारी पर विचार-विमर्श किया। बैठक में जनसभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। इसके बाद, रविवार को सभी प्रखंडों के प्रमुख बाजारों में कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर आमजनों को जनसभा में आने का आमंत्रण दिया। महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद चम्पा कुमारी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के बीच आमंत्रण पत्र बांटे। DESK2025