Tag Archives: parichalan

Noimg

ई-रिक्शा परिचालन बाधित होने से यात्री हुए हलकान व परेशान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में आज ई-रिक्शा चालक संघ पुलिस के विरोध में हड़ताल पर हैं जिसको लेकर सड़कों पर यात्री परेशान व हलकान नजर आ रहे हैं पुलिस की पिटाई से ई रिक्शा चालक घायल हो गया था जिसके बाद टोटो संघ के द्वारा शहर में आज चक्का जाम का आह्वान किया गया है, जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, कई सवारी हाथ में सामान लेकर पैदल सड़कों पर आते जाते दिखे, वहीं अस्पताल जाने के लिए भी मरीजों को गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर ई रिक्शा चालक मारपीट करने वाले पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग पड़ अड़े हैं। DESK 04

मालदा मंडल परिचालन विभाग द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ संरक्षा सेमिनार का आयोजन||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,पूर्व रेलवे मालदा मंडल परिचालन विभाग द्वारा आयोजित संरक्षा सेमिनार का आयोजन भागलपुर स्टेशन के वीआईपी कक्ष में किया गया,जिसमें भागलपुर साहिबगंज सेक्शन ,भागलपुर बांका सेक्शन, भागलपुर जमालपुर सेक्शन एवं भागलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर, पॉइंटमैन, शेंटमैन, गेटमैन ने भाग लिया। इस सेमिनार में संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए विस्तार से चर्चा किया गया, ऑल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान, गेटमैन पॉइंटमेंट, सैंटमैन की ड्युटी आदि कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, सबों ने यह भरोसा दिलाया कि शत प्रतिशत सुरक्षित तरीके से ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस सेमिनार के आयोजन में बज्र भूषण तिवारी टीई भागलपुर, सुवेंदु कुमार टीआई भागलपुर, राजीव शंकर एसएस भागलपुर, प्रमोद कुमार सिंह सीपीटीएम भागलपुर के अलावे दर्जनों रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित […]