September 12, 2022
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आठ दिवसीय ज्योतिर्लिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला की हुई शुरुआत || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर / निभाष मोदी ज्योतिर्लिंगम का दर्शन करने से मिलती है शांति भागलपुर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा भागलपुर के स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में संचालिका राजयोगिनी अनीता दीदी के नेतृत्व में आठ दिवसीय ज्योतिर्लिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला की शुरुआत की गई है ,इस मेले में द्वादश अध्यात्म ज्योतिर्लिंगम में सोमनाथ ,मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वनाथ ,त्रंबकेश्वर, वैद्यनाथ ,नागेश्वर, रामेश्वर ,घृष्णेश्वर के एक साथ दर्शन लोग कर पाएंगे। 12 स्थानों के शिवलिंग का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है ,वही कटिहार के केंद्र की संचालिका सुनीता दीदी, मुंगेर केंद्र की संचालिका जयमाला के अलावे कई केंद्रों से लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। बताते चलें कि यह द्वादश आध्यात्मिक ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला 18 सितंबर तक […]