Tag Archives: parkhand ke

Noimg

प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि स्कूल के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली 4 सितंबर को खिलाई जाएगी.मौके पर वीसीएम मो समशाद आलम ने बताया कि जो बच्चे चार सितंबर को वंचित रहे उस बच्चों को 11 सितंबर को माप अप राउंड के दिन खिलाई जाएगी.प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के बीसीएम शमशाद आलम ने दिया.अल्बेंडाजल की दवा सभी स्कूल सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी.इस दवा को खिलाने के लिए स्कूल के शिक्षक स्कूल में खिलाएंगे एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका आशा के द्वारा खिलाई जाएगी इसके लिए मेडिकल टीम […]

Noimg

प्रमुख के पुत्र मिथुन यादव की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

छठ पूजाDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी के पुत्र है मिथुन यादव नकाबपोश तीन अपराधी नें गोली से किया छलनी, नवगछिया एनएच 31 के समीप हुई घटना गोदाम बनवा रहा था मिथुन, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारी बताया गया कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करवा रहा था. वहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी अपराधी का चेहरा मास्क व गमछा से ढका हुआ था. अपराधियों ने एक गोली हवा में फायर किया. छह गोली मिथुन कुमार के शरीर में उन्होंने दाग दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर जख्मी मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े. ये देख अपराधियाें ने मजदूरों […]

Noimg

प्रखंड के लिपिक गोपाल ठाकुर से वसूला जाएगा एक लाख तेतालीस हजार सात सौ अड़तालीस रूपये ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

डीएम ने जारी किया आदेश नारायणपुर : प्रखंड के लिपिक गोपाल ठाकुर से भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 1,43,748 वसूलने का आदेश जारी कर दिया है । गोपाल ठाकुर के बारे में कहा जाता है कि वह जहां भी लिपिक के पद पर रहा है हमेशा विवादों से घिरा रहता है। वह गोपालपुर रंगरा, सनहौला, बिहपुर में भी लिपिक के पद पर कार्य कर चुका है। बिहपुर, रंगरा, सनहोला में वह लिपिक के साथ नाजिर के पद पर कार्य कर चुका है। जिलाधिकारी ने दिए गए आदेश में कहां है कि बिहपुर प्रखंड में उसके गबन का मामला जब प्रकाश में आया तो तीन सदस्य टीम गठित किया गया। उसने किसी भी प्रखंड में कार्य के प्रति कर्तव्य […]

Noimg

प्रखंड के वरिष्ठ मतदाताओं को बीडीओ ने दिया प्रशस्ति पत्र ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर :बीडीओ खुशबू कुमारी द्वारा प्रखंड के वरिष्ठ मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर मतदान प्रक्रिया से संबंधित ‘प्रशस्ति पत्र’ देकर सम्मानित किया। समाज के युवाओं को मताधिकार के बारे में एवं मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओं से कहा कि देश के निर्वाचन प्रक्रिया में आपके निरंतर योगदान के लिए आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर और इस तरह भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में. अपने जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने वरिष्ठ मतदाताओं से कहा कि आप बदलते समय, […]

सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी कि रहस्यमय तरिके से हत्या, पुलिस घटना कि छानबीन मे जुटी। // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी को रहस्यमय तरिके से साजिश के तहत हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं ग्रामीणों ने गुप्त सूचना देते हुए बताया कि मुखिया अनिता देवी को देररात घर के छत मे पंखा मे लटकाकर हत्या कर दिए गए हैं।वहीं परिजनों ने आल्हे सुबह घर के छत मे पंखा मे लटके हुए मुखिया अनिता देवी का शव बाहर निकाल कर आंशिक मौत की घटना बताया जा रहा हैं।इस घटना कि भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन मे जुटते हुए मुखिया अनिता देवी का शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम मे भेजने कि तैयारी […]