Tag Archives: parshashan v

प्रशासन व शांति समिति के बैठक की पहल से दो पक्षों में हुए झड़प में कराया गया सुलह // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल कायम हुआ कायम परबत्ती भागलपुर में रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर परवत्ती इलाका देर रात पूरा तनावपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया था ,पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी बन गया था lवहीं एसएसपी बाबूराम ने सद्भाव बनाए रखने की लोगों से अपील करते दिखेl वहीं आज शांति समिति की बैठक ततारपुर थाने में की गई, वहीं दोनों पक्षों को बुलाकर प्रशासन के द्वारा मेल कराया गयाl और आगे से कभी ऐसी घटना ना हो यह भी कहा गया l वहीं बाबुल खान ने हाथ जोड़कर माफी मांगा और आगे से ऐसी घटना नहीं होगी इसकी जिम्मेवारी उन्होंने ली l वही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे से गले […]