December 10, 2024
प्रतापनगर कदवा में पेड़ से गिरे गरूड़ के बच्चे का रेस्क्यू, एक की मौत ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया के कोसी पार प्रतापनगर कदवा में एक पेड़ से गिरे गरूड़ के दो बच्चों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया। यह घटना मंगल सिंह के कदम के पेड़ से हुई, जहां गरूड़ के दो बच्चे नीचे गिर गए थे। सूचना मिलने पर गरूड़ सेवियर राजीव कुमार, वनरक्षी अमन कुमार और नगीना राय मौके पर पहुंचे। घायल गरूड़ का प्राथमिक इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए उसे सुंदरवन भेज दिया। कदवा क्षेत्र में यह कोई नई घटना नहीं है, क्योंकि यहां के पेड़ों पर गरूड़ घोंसला बनाकर प्रजनन करते हैं। इससे पहले भी कई बार गरूड़ के बच्चे पेड़ से गिरकर घायल हुए या […]