December 15, 2024
प्रतिबंधित जाल जब्त करने पहुंची वन विभाग की टीम को मछुआरों ने खदेड़ा, थाने में मामला दर्ज ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bप्रदीप विद्रोहीभागलपुर।वन विभाग की टीम ने शनिवार को कहलगांव के गंगा नदी में डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र से मछुआरों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधित जाल को जब्त किया। वन विभाग की टीम का नेतृत्व वन प्रमंडलीय पदाधिकारी भागलपुर श्वेता कुमारी के द्वारा किया गया। टीम में शामिल फॉरेस्टर विजय कुमार सिंह एवं वनरक्षी ने बताया कि डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर लगाए गए करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित जाल को जप्त किया गया। हालांकि काफी संख्या में मछुआरे महिला एवं पुरुष जूटकर वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और जब्त जाल लेकर जाने की कोशिश किया। इधर विरोध के बाद गंगा तट पर अफरातफरी मच गई। वन विभाग की टीम भाग खड़े हुए। घटना की सूचना कहलगांव के एसडीएम […]