Tag Archives: Partimah rupye

Noimg

प्रतिमाह रुपया जमा देने के बावजूद खाते में नहीं जमा करने की शिकायत कर लगाई गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – सैैदपुर पंचायत के वीरनगर गांव के मिथिलेश मालाकार ने डाक निरीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मैंने तिनटंगा करारी के पोस्टमास्टर की मौजूदगी में अपनी पुत्रियों के नाम सुकन्या समृद्धि व आरडी खाता खुलवा कर प्रतिमाह निर्धारित राशि जमा करता था. कुछ दिनों के बाद पासबुक दिया जाता था. कुछ महीने जमा करने पर जब सैदपुर स्थित पोस्टऑफिस में खाता जांच करवाने पर मात्र एक महीने की ही. राशि जमा की गयी थी. इसकी शिकायत तिनटंगा करारी के पोस्टमास्टर से करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इसी तरह की शिकायत वीरनगर के लूखो राय की भी है. इन्होंने अपनी दो बेटियों के नाम सुकन्या समृद्धि का खाता तिनटंगा करारी स्थित पोस्टऑफिस में खुलवाया […]