Tag Archives: Partiyogta me

Noimg

प्रतियोगिता में भागलपुर ताइक्वांडो टीम ने 9 पदक जीत कर किया जिले का नाम रौशन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : कला संस्कृति युवा खेल विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान मे आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विधालय ( बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 25 – 27 नवंबर को बेगूसराय में हुआ था। इस प्रतियोगिता में भागलपुर ताइक्वांडो टीम ने 9 पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है। जीनी खातून, अमृता कुमारी दीप्ति रानी, समीक्षा कुमारी ने रजत पदक जीता । ममता कुमारी,आंचल कुमारी , तमन्ना कुमारी, अन्नू प्रिया, आदरिका आलिया ने कांस्य पदक जीता। पदक जीतने वाली खिलाड़ी हाई स्कूल नौगछिआ, डीएवी स्कूल एनटीपीसी, डीएवी स्कूल सुल्तानगंज, हाई स्कूल लत्ती पाकर की है।पदक जीतने पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार भागलपुर जिला ताइक्वांडो के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव महा सचिव घनश्याम प्रसाद, कोच रंजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार […]