April 27, 2025
परबत्ता थाना क्षेत्र से लापता दोनों अपहृता सकुशल बरामद ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया । 13 फरवरी 2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी पुत्री कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि गाँव की ही अपनी सहेली के साथ कही चली गई है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 40/25, धारा- 137 (2) / 140 (3) बीएनएस दर्ज कर मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की दोनों अपहृता को फरीदाबाद (हरियाणा) से सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी उपरांत दोनों अपहृता को चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। DESK2025