Tag Archives: Parvtta thana

Noimg

परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में लगी आग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

08 लोगों के फूंस का बासा जलकर राख तीन दमकल की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू अनाज, कपड़ा, बर्तन, और फर्नीचर समेत लाखों रूपीए की क्षति का अनुमान नवगछिया । ख़रीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के छोटी अलालपुर शंकरपुर वार्ड संख्या 13 में सोमवार की शाम करीब 6:40 बजे स्थानीय किसान के बासा पर अचानक एक फूंस के घर मे आग लग गई। वही कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक फूंस के घरों को चपेट में ले लिया। हालांकि देशी शराब बनाने के दौरान आग लगने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। आगलगी की घटना में किसान सियाराम मंडल, बबलू मंडल, महेश्वर मंडल, […]

Noimg

परवत्ता थाना क्षेत्र के महादेवपुर घाट में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, खोजबीन जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक के पास हाईलेबल महादेवपुर घाट में गंगा स्नान के दौरान एक युवक के डूब जाने की घटना सामने आई है। डूबने वाला युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी रुपेश ठाकुर का पुत्र ज्योतिष कुमार है। इस संबंध में ज्योतिष की मां रुबी कुमारी ने परवत्ता थाना में आवेदन देकर बताया कि उसका पुत्र गंगा स्नान करने के लिए महादेवपुर घाट गया था, लेकिन स्नान के दौरान वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परवत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों तथा एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक की खोजबीन शुरू की। अभी तक युवक […]

Noimg

परवत्ता थाना चौक के पास एक बस से संदिग्ध स्थिति में 12 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के थाना चौक के पास शुक्रवार को पुलिस ने भागलपुर से भवानीपुर की ओर जा रही एक बस से संदिग्ध स्थिति 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी मिली है कि 12 में से छः लड़की और महिलाएं हैं और छः पुरुष सदस्य हैं. देर रात महिला थाने की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी और परवत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में सबों से पूछ ताछ की जा रही थी. जानकारी मिली है कि लड़कियां और महिलाएं आस पास के गांवों की हैं जबकि पुरुष सदस्य हिसार राजस्थान के हैं. देर रात तक पुलिस ने मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया है. DESK 04

Noimg

परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी दोनों पक्षों के 16 लोग घायल भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 16 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में सहिंद्र यादव, 75, माया देवी, 35, कपिलदेव यादव, 35, विजय यादव, 60, संजीव कुमार, 22, मिथुन यादव, 25, बबिता देवी , सोनू कुमार 20, कंचन देवी, 30, सरिता देवी35, श्रीकांत यादव, बलराम यादव, फूदो यादव 40, कृष्णा कुमार, शिवम कुमार, सन्नी कुमार है. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. जानकारी मिली है कि विजय यादव अपना घर बना रहे हैं, जबकि सहिंद्र यादव का कहना है कि उनकी जमीन पर घर […]

परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 16 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में सहिंद्र यादव, 75, माया देवी, 35, कपिलदेव यादव, 35, विजय यादव, 60, संजीव कुमार, 22, मिथुन यादव, 25, बबिता देवी , सोनू कुमार 20, कंचन देवी, 30, सरिता देवी35, श्रीकांत यादव, बलराम यादव, फूदो यादव 40, कृष्णा कुमार, शिवम कुमार, सन्नी कुमार है. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. जानकारी मिली है कि विजय यादव अपना घर बना रहे हैं, जबकि सहिंद्र यादव का कहना है कि उनकी जमीन पर घर बनाया जा रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच […]

Noimg

परबत्ता थाना परिसर में 359.485 लीटर जप्त शराब का किया गया विनष्टीकरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परबत्ता थाना परिसर में बुधवार को भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार और परबत्ता थाना प्रभारी पंकज कुमार की अगुवाई में थाना परिसर में गड्ढे खोदकर भारी मात्रा में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया। भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि परबत्ता , गोपालपुर, इस्माईलपुर, कदवा और भवानीपुर ओपी के कुल 15 कांडों में जप्त देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिसमें कुल 278.985 लीटर विदेशी शराब और 80.500 लीटर देशी शराब, कुल 359.485 लीटर शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। DESK 04