October 18, 2024
परबत्ता थानांतर्गत घटित गोलीबारी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। 24 सितंबर 2024 को वादी परबत्ता गरैया निवासी रंजीत यादव पिता स्व रामावतार यादव के साथ मारपीट एवं जान मारने के नियत से फायरिंग करने के अरोप में परबत्ता थाना कांड संख्या- 176/24, धारा-191 (2)/190/ 126(26)/109/351 (2) (3)/352 बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत परबत्ता गरैया निवासी घोरकी यादव पिता नैना यादव एवं अन्य अभियुक्त के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं अन्य के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में बुधवार को आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी कर कांड के प्राअभि घोरकी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा […]