Tag Archives: Parvtta thana antargat

Noimg

परबत्ता थानांतर्गत कुल- 249.750 लीटर विदेशी शराब बरामद एवं वाहन जप्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। परबत्ता थाना को गुप्त सूचना मिली कि अलफा (प्याजो) माल वाहक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परबत्ता थाना पुलिस टीम द्वारा जहान्वी टीओपी के पास वाहन जाँच करना प्रारंभ किया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई अलफा (प्याजो) माल वाहक वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या- बीआर 11 टी 8454 के चालक वाहन जाँच को देख उक्त वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् वाहन की तलाशी लेने के क्रम में इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की ब्रांड की 375 एमएल का 206 बोतल कुल-77.250 लीटर एवं रॉयल स्टैग 375 एमएल का 460 बोतल कुल- 172-500 कुल मात्रा-249.750 लीटर विदेशी शराब […]

Noimg

परबत्ता थानांतर्गत घटित गोलीबारी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 24 सितंबर 2024 को वादी परबत्ता गरैया निवासी रंजीत यादव पिता स्व रामावतार यादव के साथ मारपीट एवं जान मारने के नियत से फायरिंग करने के अरोप में परबत्ता थाना कांड संख्या- 176/24, धारा-191 (2)/190/ 126(26)/109/351 (2) (3)/352 बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत परबत्ता गरैया निवासी घोरकी यादव पिता नैना यादव एवं अन्य अभियुक्त के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं अन्य के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में बुधवार को आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी कर कांड के प्राअभि घोरकी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा […]

Noimg

परबत्ता थानांतर्गत कुल 343.320 लीटर विदेशी शराब बरामद एवं वाहन जप्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। परबत्ता थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती के क्रम में गश्ती पदाधिकारी पुअनि सुजीत कुमार शर्मा सशस्त्र बल के साथ विक्रमशीला पहुँच पथ स्थित वैभव होटल के पास भ्रमणशील थे। तभी नवगछिया जीरोमाइल की ओर तेजी से जा रही पीला रंग का महिंद्रा मैजिक वाहन संख्या बीआर 50 पी 1302 को शक के आधार पर पीछा करने पर उक्त वाहन का चालक बलिया धार के पास वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् उक्त वाहन का तलाशी के क्रम में विभिन्न कंपनी के कुल 343.320 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 30 (ए)/41 (1) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की […]

Noimg

परबत्ता थानांतर्गत नाबालिग अपहृता एवं अपहरणकर्ता गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियापरबत्ताबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई 2024 को वादी द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि 5 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 3 बजे इनकी नाबालिग पुत्री बिना घर मे किसी को बताए घर से निकली जो लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार पिता अनिरुद्ध मंडल ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर 1 सितंबर को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्ता अमित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अपहृता का चिकित्सीय […]