July 23, 2022
परवल के खेत में बकरी चरने के विवाद में छोटे भाई ने बडे भाई को मारी गोली, नवगछिया के गोपालपुर की घटना ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव में परवल के खेत मैं बकरी चरने के विवाद के कारण छोटे भाई बाबू लाल मंडल ने अपने बडे भाई उमेश मंडल उर्फ मुसो को गोली मार दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस ने सीएचसी गोपालपुर के एंबुलेंस से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक पीडित का फर्द बयान नहीं आने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. DESK 04