Tag Archives: Passenger train

नवगछिया : पैसेंजर ट्रेन में मिला अज्ञात युवक का शव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार से सोनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया जीआरपी पुलिस ने शव को नवगछिया स्टेशन पर उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। शव के पास मिले सामान मृतक युवक के शरीर पर काली पैंट, ब्लू टी-शर्ट और कंबल था। उसके पास बिस्कुट का टुकड़ा, भुजिया और दो पानी की बोतलें मिलीं। एक बोतल में गंदा पानी था, जबकि दूसरी बोतल में ताजा पानी था। इन सामानों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि यह घटना नशा खुरानी गिरोह का काम हो सकता है, जिसने युवक को नशा खिलाकर […]

Noimg

पैसेंजर ट्रेन के सामने मवेशी के आ जाने से भैंसा की कटकर मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बलाहा परित्यक्त रेलवे ढ़ाला से पीछे गुरूवार की सुबह चलती पैसेंजर ट्रेन के बीच लावारिस मवेशी के आ जाने से कटकर भैंसा की मौत हो गयी. मृत भैसा ट्रेन से टकरा कर रेलवे ट्रैक पर ही रह गया था. जिससे ट्रेन का परिचालन एक घंटा से अधिक बाधित रहा है. ट्रेन के विलंब होने से यात्री खासे परेशानी दिखे. सूचना पर रेलवे ट्रैक मैन के कर्मी अन्य कर्मियों के सहयोग से लावारिस मवेशी को ट्रैक पर से हटाया. जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. स्टेशन मास्टर रजनी रंजन ने बताया कि बरौनी कटिहार मेमू पैसेंजर ( 05250 ) नारायणपुर […]