Tag Archives: patni ka apharan karne ka aarop

रंगरा सीओ पर लगाया पत्नी का अपहरण करने का आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का अपहरण कर लिए जाने की शिकायत पुलिस पदाधिकारियों से की है. उक्त व्यक्ति ने मामले में रंगरा सीओ आशीष कुमार पर पत्नी का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया लगाया है. कथित अपहृता के पति का कहना है कि एक जुलाई से ही उसकी पत्नी लापता है. खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसकी पत्नी रंगरा सीओ के पूर्णियां स्थित आवास पर है. कथित अपहृता के पति का आरोप है कि रंगरा सीओ उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिये घर पर ले गया है. वे इस तरह की हरकत कई बार कर चुके हैं. इधर सीओ आशीष कुमार ने कहा कि उन्हें […]