October 24, 2022
पौराणिक है खगड़ा गांव का वाम काली मंदिर, वैदिक युग से हो रही पूजा || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – इलाके में खगड़ा वाली वामकाली मैया भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. यहां माता के स्थान को शक्तिपीठ कहा जाता है. पूजा शैव सम्प्रदाय पद्धति या कहें औघड़ प्रद्धति से होती है. यही कारण है यहां बली प्रथा आज भी कायम है. इलाके के आध्यात्मिक इतिहास की जानकारी रखने वाले अन्वेषक आचार्य पंडित शंभूनाथ वैदिक वेदाचार्य कहते हैं कि खगड़ा पौराणिक गांव है. उन्होंने कहा कि जानू ऋषि के पुत्र महर्षि ऐतरेय और महर्षि वशिष्ठ की यह कर्मभूमि रही है. एक समय में इस गांव को वशिष्ठ ग्राम नाम दिया गया जो कालांतर में बसंतपुर हुआ और वर्तमान में खगड़ा गांव के नाम से जाता है. पंडित शंभूनाथ वैदिक ने कहा कि कई शास्त्रों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष […]