Tag Archives: Paush purnima

पौष‌पूर्णिमा के अवसर पर सहौरा में मां कौशल्या भव्य पुजन के साथ मेले का खासा उत्साह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का भव्य नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत सहौरा में बीते कई वर्ष से कौशल्या नाट्य कला परिषद एंव समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से मां कौशल्या कि प्रतिमा पुजन के साथ मेले का आयोजन को लेकर ग्रामीणों एंव क्षेत्रवासियों के बीच उत्साह का माहौल है पौष पुर्णिमा के साथ गुरुवार को तीन दिवसीय कौशल्या मेला प्रारंभ होगामेला कमेटी के संरक्षक अशोक कुमार ने कहा कि मां कौशल्या कि भव्य पुजनोंउत्सव कार्यकम लगातार कई वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है पौष पुर्णिमा के अवसर मां‌ कौशल्या पुजन कार्य के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है . DESK 04 B

पौष पुर्णिमा पर मां कौशल्या की पुजन कार्य के साथ भव्य मेले का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का आयोजन रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में पुर्वज के द्वारा लगाया जाने वाला मेला के प्रति खासा उत्साह अभी तक ग्रामीणों के बीच कायम है पौष पुर्णिमा के अवसर पर आचर्य कौशल जी वैदिक , पंडित मुकेश शास्त्री एंव उनके सहयोगी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजन कार्य के साथ तीनदिवशीय मेले का आयोजन प्रारंभ हो गया मेले के संरक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मां कौशल्या मेला का आयोजन पुर्वजों ने प्रारंभ किया जो सभी ग्रामीणों के सहयोग से. अभी तक लगता रहा है इससे आपसी प्रेम एकता भाईचारा मजबूत होता है। वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि माता कौशकी के […]

नवगछिया : पौष पूर्णिमा के मां कौशल्या मेला पूजन के बाद में दो दिवसीय महादंगल का हुआ फाइनल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया:- रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौरा पंचायत में कोशी तट के समीप पौष पूर्णिमा मेले में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन के बाद आचार्य कौशल जी के संरक्षण में पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा पूजन विसर्जन के पश्चात शनिवार को स्मृतिशेष दरोगा प्र० यादव की याद में दो दिवसीय महादंगल का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश प्रदेश के पहलवान रिशु यादव व भवानीपुर के विपिन पहलवान ने अपने जौहर दिखाए। पुरूष वर्ग में फाइनल में अक्षय पहलवान ने तो महिला पहलवान में बनारस की बबली यादव एवं दिल्ली की खुशबू ने पहनी पहलवानी के करतव दिखाकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। कुश्ती में सफल पहलवान को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस बाबत साईंनाथ सेवा समिति के […]

नवगछिया : पौष पूर्णिमा के मां कौशल्या मेला मे दो दिवसीय महादंगल का हुआ शुरुआत GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया:- अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौरा गाँव में कोशी तट के समीप प्रसिद्ध मेले पौष पूर्णिमा में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन आचार्य कौशल जी के द्वारा पंडित मुकेश शास्त्री, प्रभात शास्त्री,अर्जुन शास्त्री ने संपन्न कराया। माँ कौशल्या के प्रांगण में अखण्ड रामधुन, दुर्गा पाठ के बाद रामायण पाठ, माँ कौशल्या नाट्य कला परिषद की ओर से जारी है। वहीं शुक्रवार को दो दिवसीय महादंगल का शुभारंभ हुआ। जिसमेंमध्यप्रदेश प्रदेश के पहलवान रिशू यादव, विपिन पहलवान ने अपने करतब दिखाए। वहीं दूसरी और महिला पहलवानों में से बनारस की बबली यादव, दिल्ली की खुशबू ने कुश्ती में अपने करतव दिखाकर सबको हैरान कर दिया। दोनों पहलवानों ने जबरदस्त कुश्ती के साथ नारी शक्ति का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। […]