Tag Archives: Paush Purnima pr

Noimg

पौष पूर्णिमा पर मां कौशल्या का पट खुला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध कोसी मेले का आयोजन रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में पौष पूर्णिमा के अवसर पर हुआ। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां कौशल्या की प्रतिमा का पट खुला। पंडित कौशल जी, पंडित कपीश चंद्र मिश्रा, नीरज झा और आदित्य झा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना संपन्न हुई। तीन दिवसीय मेले की शुरुआत गांव के ग्रामीणों और आयोजन समिति के सहयोग से हुई। मेले के संरक्षक अशोक यादव ने मां कौशल्या के पूजन को विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य आकर्षण 14 और 15 जनवरी को होने वाली महादंगल प्रतियोगिता है। मेला से भाईचारे को बढ़ावा श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि यह मेला आपसी संबंध, […]

पौष पुर्णिमा पर मां कौशल्या का खुला पट, दर्शन के लिए पहुचनें लगे श्रद्धालु ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का पौष पुर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को कौशल्या नाट्य कला परिषद के द्वारा आयोजित मेले के प्रथम दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजन कार्य का प्रारंभ हुआ । पंडित वैदिक कौशल जी के नेतृत्व में पुजन कार्य का विधिवत रुप से शुरु एवं उनके सहयोगी पंडित कपीशचंद्र शास्त्री, पंडित नीरज शास्त्री, पंडित आदित्य शास्त्री ने सक्रिय भुमिका रही एंव मां कौशल्या परिसर में 24-24घंटे दुर्गा सप्तशती पाठ ,श्रीरामचरितमानस पाठ का प्रारंभ किया गयावहीं मेला संरक्षक अशोक कुमार ने कहा की मेले के आयोजन से हमारी संस्कृति सभ्यता को बल के साथ हमारी एकता आपसी भाईचारा को बल मिलता है । श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम […]