Tag Archives: PC & PN DT

Noimg

PC & PNDT एक्ट पर अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव (भागलपुर)।अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष तस्लीम कौशर के निर्देशन में अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सह स्थानीय बार के सचिव कृष्ण देव सिंह और पारा लीगल वालंटियर सत्या सुमन, डॉ पवन गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक गोविंद उपाध्याय के द्वारा उपस्थित लोगों को संबंधित विषय की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि PC & PNDT एक्ट का मतलब प्री-कॉन्सेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक तकनीक लाइसेंस एक क्लिनिकल प्रतिष्ठान (अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर या एकल-डॉक्टर क्लिनिक) का पंजीकरण है जो. अल्ट्रासोनोग्राफी (USG) का उपयोग करता है पर वर्तमान मे कन्या लिंग कि जानकारी हेतु इसका दुरुपयोग बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने यह […]