July 3, 2021
नवगछिया के खरीक पैक्स में गेहूं बेचने के बाद यह कैसा झमेला है ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04पैक्स अध्यक्ष पर ₹14000 कमीशन मांगने का आरोप खरीक – खरीक के कठैला गांव निवासी किसान अमरजीत चौधरी ने तेलघी गांव के पैक्स अध्यक्षत राजेश कुमार के विरूद्ध गेंहू की बिक्री किये जाने के बाद बतौर कमीशन में ₹14000 मांग करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. किसान अमरजीत चौधरी का कहना है कि 13 जून को उन्होंने बिहार सरकार के नियमानुसार सरकारी न्यूनतम मूल्य ₹1975 प्रति कुंतल की दर से 80 कुंतल गेहूं की बिक्री किया था. उस समय पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि गेहूं से पुत्ती साफ करने के एवज में ₹1500 लगेगा. अमरजीत का कहना है कि उसने ₹1500 दे भी दिया फिर 24 जून को गेहूं का कुल मूल्य […]