Tag Archives: Pichhle ak

नवगछिया : पिछले एक दशक से गंगा नदी का कटाव जारी, अरबों रुपये हुए खर्च, परन्तु कटाव का दायरा बढता ही गया ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियागोपालपुर विधानसभा में पिछले एक दशक से लगातार गंगा नदी के कटाव के कारण दर्जनों गाँव का अस्तित्व समाप्त हो गया तथा हजारों एकड उपजाऊ जमीन गंगा नदी में समा गई। हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ व कटाव से बचाव के नाम पर पिछले एक दशक में कटाव निरोधक कार्यों व बाढ संघर्षात्मक कार्यों में अरबों रुपये खर्च किये गये। परन्तु कटाव का दायरा लगातार बढता ही जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जल संसाधन विभाग के अभियंताओं, ठेकेदारों व राजनेताओं के गठजोड़ ने कटाव निरोधी कार्य को दुधारू गाय बना दिया। जिस कारण घटिया कटाव निरोधी कार्य करवाये जाने के कारण करोडों रुपये की लागत से. करवाया गया काम गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने के […]