September 4, 2023
पिछले दो-तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से राहत की सांस ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04पिछले दो-तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है. हालांकि विभाग की ओर से विभिन्न स्परों व तटबंधों पर निगरानी की जा रही है. नदी के जलस्तर में कमी होने के दौरान कटाव का खतरा बना रहता है. अभी भी स्पर संख्या पांच एन वन से स्पर संख्या सात तक पानी का दबाव काफी बना हुआ है. तटवर्ती गांव के लोग अभी भी डरे सहमे हैं. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का कहना है कि सबकुछ नियंत्रण में है. किसी तरह का खतरा नहीं है. DESK 04