Tag Archives: Piditon ke

Noimg

पीड़ितों के परिवार से मिले गौतम कुमार प्रीतम ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के बिन्दटोली से अजय पासवान की 12 वर्षीय बेटी के अपहरण मामले को लेकर गोपालपुर थाना में केस संख्या 523/22 के आवेदन के आधार पर 22 अक्टूबर 2022 को FIR रजिस्ट्रड किया गया है। मामले की सूचना सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के सोशलिस्ट नेता गौतम कुमार प्रीतम को फोन पर देकर सहयोग की अपील की गई। जिसे संज्ञान लेते प्रीतम अपने साथी इनोद पासवान के साथ पीड़ित परिवार के पास जाकर जानकारी ली। आसपास के लोगों के साथ अपहृत रक्तिमा कुमारी के माता-पिता व चाची ने कहा कि अपहरण करता अमर महतो के पिता जगन्नाथ महतो व अमर महतो की मां से जब हम पूछने हम उसके घर गये कि मेरी बेटी को आपसब भी खोजबीन करने में सहयोग […]